रविवार, जून 12, 2016

जहाँ बकरियां पेड़ों पर दिखती हैं

ये फोटोशॉप का कमाल नहीं है जी ! 

उत्तरी अफ्रीका का मोरक्को एक ऐसा देश है, जहां बकरियां पेड़ों पर चढ़ जाती हैं। ऐसे दृश्य मोरक्को में अक्सर दिखाई पड़ते हैं, वहां दर्जनों की संख्या में बकरियां पेड़ों पर मौजूद मिलती है। ये कौवों की तरह पेड़ की चोटी पर भी बैठी दिखती है। 


कहते हैं कि तेज ढलानों वाले इलाकों और पहाड़ों पर आते-जाते बकरियां पेड़ों पर चढ़ने के काबिल बनती हैं। बकरियों को खाने की तलाश में पहाड़ों पर जाना पड़ता है। क्योंकि मोरक्को के ज्यादातर इलाके काफी सूखे और रेगिस्तान वाले हैं, इसलिए बकरियों को जमीन पर खाना कम ही मिल पाता हैं। पेड़ पर चढ़ने के पीछे भी पेट भरना ही मुख्य वजह है। 


कम उम्र से ही ऐसा करने की वजह से बकरियां धीरे-धीरे स्किल्ड हो जाती है। यहां आर्गन ट्री नाम का फलों का एक पेड़ पाया जाता है जिस पर बकरियां अक्सर जाती है। एक आर्गन ट्री करीब 8 से 10 मीटर ऊंचा होता है।  


================================================
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला' !!

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !!
*****************************************************